नर्मदापुरम में इस साल अब तक औसत 39इंच बारिश:24घंटे में सिवनी-मालवा में 3.3इंच, पचमढ़ी में 2.2इंच बारिश, तवाडैम के 5 गेट खोले

Uncategorized

नर्मदापुरम जिले में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। जिले में कहीं तेज तो रिमझिम बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में सिवनी मालवा में सबसे ज्यादा करीब साढ़े तीन इंच बारिश हुई है। नर्मदापुरम शहर में भी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12 बजे बारिश होना शुरू हुई। 7 घंटे में सवा इंच से ज्यादा पानी गिरा है। रविवार सुबह से भी बादल छाए हुए है व रिमझिम बारिश हो रही। तवा डैम के पांच गेट 5-5 फीट तक खोलकर 42400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बैतूल के सारनी डैम से पानी छोड़ा गया है। साथ ही कैचमेंट एरिया पचमढ़ी, शाहपुर क्षेत्र में बारिश के चलते तवा डैम में लगातार पानी की आवक हो रही। गवर्निंग लेवल को मेंटेन करने के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ एनपी प्रजापति ने बताया सारनी के सतपुड़ा बांध से रात 1.30 बजे से 830 क्यूमेक्स पानी छोड़े जाने की से तवा डैम के 5 गेट 5–5 फिट ऊंचाई तक खोला गया है। तवा डैम की अधिकतम जलस्तर 1166 फीट है। 31 अगस्त तक गवर्निंग लेवल 1164 फीट है। पानी की आवक को देखते हुए उसे मेंटेन करने 42400 क्यूसेक पानी छोड़ रहे है। जिले में अब तक 39 इंच बारिश जिले की सामान्य औसत बारिश 53.96 इंच है। इस साल 1 जून से अब तक औसत 39 इंच बारिश हो चुकी है। यानि अगस्त माह खत्म होने के पहले 73 फीसदी बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में सिवनी मालवा के सबसे ज्यादा साढे़ 3 इंच, पचमढ़ी में 2 इंच बारिश हुई है। नर्मदापुरम में 32.3एमएम बारिश दर्ज की गई।