शहर के सिटी थाने के पास स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर पर, श्री राधारानी महिला मंडल और श्री चंद्रवंशी ग्वाला समाज के संयुक्त तत्वाधान में 5 दिवसीय भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 से 24 अगस्त तक नानी बाई रो मायरा कथा का आयोजन किया गया था। तीसरे दिन शनिवार रात्रि में समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कथा सुनने उमड़ी। यह कथा द्वारकापुरी के पंडित कमलेश्वर महाराज ने सुनाई। इस अवसर पर गणेश पूजन के बाद हल्दी का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें ग्वालटोली, मनासा, जावद की महिला मंडल की सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालु भक्ति गीतों की धुन पर झूमते नाचते हुए दिखाई दिए। गौरतलब है कि 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पांचवें दिन सुबह वाहन रैली निकाली जाएगी। साथ ही रात्रि में कृष्ण रासलीला का आयोजन किया जाएगा। रात 12:00 महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा।