पन्ना की बेटी को सफलता:डॉ. शान्या कुरैशी ने पास की NEET PG परीक्षा; देश में आई 3634वीं रैंक

Uncategorized

पन्ना निवासी डॉ. शान्या कुरैशी ने NEET PG 2024 की परीक्षा में पहले प्रयास में ही 98.35 अंक के साथ पास कर 3634वीं रैंक हासिल की है। इस सफलता के बाद शान्या के परिवार में खुशी का माहौल है। शान्या ने बताया कि उनके दादा शिक्षक थे, जिनसे प्रेरणा लेकर वह मेहनत करती रहीं और पहले ही प्रयास में NEET और अब डॉक्टर की पढ़ाई के दौरान NEET PG की परीक्षा पास की है। पन्ना नगर के कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद अजीज ने बताया कि उनकी बेटी शान्या शुरु से ही पढ़ाई में होशियार रही है। शान्या ने 2017 में डीएवी एनएमडीसी मझगवां 12वीं पास कर पहली बार में ही NEET की परीक्षा पास कर ली। जिसके बाद उनका 2018 में एमबीबीएस में सिलेक्शन हो गया। इसके बाद 2023 में दतिया मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पूरा कर NEET PG की तैयारी की। इसके बाद 2024 में आयोजित परीक्षा में पहली बार मे ही 98.35 प्रतिशत अंक हासिल कर देश में 3624वीं रैंक लाकर अपने जिले का नाम रोशन किया। पोती की इस कामयाबी पर दादा रिटायर्ड शिक्षक एमएच कुरैशी, अन्य परिजनाें और दोस्तों ने हर्ष जताया है।