24 घंटे में जिले में एक इंच बारिश:मुंगावली में इस बार भी अधिक पानी बरसा, सामान्य बारिश केवल 44 MM शेष

Uncategorized

अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण से लगभग सामान्य बारिश का कोटा पूरा होने की कगार पर है। पूरे बारिश के सीजन में अब तक जिले में 838.75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है अब केवल 44 मिलीमीटर बारिश की शेष रही है। इसके बाद जिले का सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा। हालांकि मुंगावली में सामान्य बारिश से 50 प्रतिशत से भी अधिक पानी अधिक बारिश हो चुकी है। जिले में बीती 24 घंटे में (शनिवार की सुबह 8:00 से रविवार की सुबह 8:00 तक) 25.25 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। जिसमें इस बार भी सबसे अधिक मुंगावली में 37 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा चंदेरी में 29 मिलीमीटर, अशोकनगर में 20 मिलीमीटर एवं सबसे कम ईसागढ़ में 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं रविवार की सुबह के समय से भी रिमझिम बारिश का दौर जारी है।