भोपाल में अब तक 37 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। शनिवार रातभर जारी बारिश की वजह से सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पूरा हो गया है। अब जो भी बारिश होगी, वह बोनस के रूप में रहेगी। दूसरी ओर, भोपाल में पिछले 10 साल में पांचवीं बार सबसे ज्यादा पानी गिर चुका है। इससे पहले साल 2022 में 74 इंच बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने रविवार को तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में 23 जून को मानसून एंटर हुआ था। जून, जुलाई और अगस्त में कोटे से ज्यादा पानी गिर गया। यही कारण है कि अगस्त के आखिरी दिनों में ही कोटा पूरा हो गया है। भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। तेज बारिश की वजह से भोपाल के कलियासोत, भदभदा और केरवा डैम के गेट खुल चुके हैं। वहीं, भोपाल के पास कोलार डैम में भी अच्छा पानी आ गया। 10 साल में 3 बार आंकड़ा 50 इंच के पार
पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो 2016, 2019 और 2022 में 50 इंच से अधिक बारिश हुई थी। 2022 में तो आंकड़ा 73 इंच तक पहुंच गया था। पिछले साल सामान्य से बारिश 30.9 इंच ही पानी गिरा था। अगस्त का कोटा भी फुल
मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में भोपाल में 13 इंच बारिश होने का ट्रेंड है। इस बार अब तक 13 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। इस बार जून, जुलाई और अगस्त में कोटे से ज्यादा पानी गिरा है। अगस्त में मानसून की बेरुखी भी देखने को मिली
अगस्त में मानसून की बेरुखी भी देखने को मिली है। शुरुआती 4 दिन तक भोपाल में अच्छी बारिश हुई, लेकिन इसके बाद हल्की बारिश का दौर ही चला। इस कारण अगस्त तक कोटा भी फुल नहीं हो सका है, लेकिन अब फिर से तेज बारिश का दौर चल रहा है। इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस साल सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है।