एबी रोड स्थित होटल श्रीमाया के पीछे ग्राम खजरानी में वक्फ की सरकारी जमीन पर 13 प्लॉट काटकर बेचने के मामले में शनिवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर 150 करोड़ बाजार मूल्य की जमीन मुक्त करवाई। यहां 5 से 20 हजार वर्गफीट तक के 13 प्लॉट काटे गए थे। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि बतौर प्रशासक यह शासकीय जमीन है, इसलिए कार्रवाई की गई। सुबह एसडीएम जगदीश धनगर के साथ पहुंची टीम ने यहां प्रशासक का बोर्ड लगाया और अवैध निर्माण भी हटाए गए। मौके पर सड़क बनाकर बड़े-बड़े प्लॉट काट दिए थे। साथ ही जमीन को पार्क एवेन्यू कॉलोनी का बता दिया था। कुछ साल पहले वक्फ बोर्ड के सीईओ ने भी इस मामले में नोटिस जारी किए थे। कई साल पहले यह जमीन आईडीए की स्कीम 54 और 150 में भी शामिल रही। यहां से 60 फीट चौड़ा मास्टर प्लान का रोड भी प्रस्तावित है। प्लॉटधारकों ने सीमेंट के पोल खड़े कर दिए थे : प्लॉटधारकों ने अपने-अपने प्लॉट की सीमाओं पर सीमेंट के पोल लगा लिए थे। जमीन पर अशोक भाई द्वारा साल 1993-94 में पार्क एवेन्यू नामक कॉलोनी विकसित की गई, जिस पर उसने लोगों को रजिस्ट्रियां भी कर दी। इसमें से कुल 13 प्लॉट धारक खसरा 370 पीर स्थान की जमीन पर मिले। उक्त जमीन के अवैध विक्रय की शिकायत वर्ष 1993 तथा उससे पूर्व से लगातार वक्फ बोर्ड को मिल रही थी।