सस्पेंस खत्म:छात्र सीधे कॉलेज पहुंच एडमिशन लें, 29 से 2 तक रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा

Uncategorized

मंगलवार से सभी छात्र सीधे कॉलेज पहुंचकर एडमिशन ले सकेंगे, लेकिन जिन छात्रों ने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उन्हें 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच करवाना होगा। इसी अवधि में छात्रों को फीस भी ऑनलाइन जमा करना होगी। कॉलेजों में एडमिशन को लेकर चल रहा सस्पेंस शनिवार को खत्म हो गया। जिन छात्रों को जानकारी लगी उन्होंने दोपहर बाद ही कॉलेज पहुंचकर एडमिशन भी ले लिया। जहां सीटें खाली नहीं, वहां मेरिट आधार पर अलॉटमेंट
नई गाइडलाइन के अनुसार जिन छात्रों ने पहले रजिस्ट्रेशन करवा लिया था और कहीं एडमिशन नहीं मिला या उन्होंने लिया नहीं। वे छात्र भी मंगलवार से सीधे कॉलेज जाकर प्रवेश ले सकेंगे। जिन कॉलेजों में सीटें खाली नहीं है या सीटों से ज्यादा दावेदार हैं, वहां मेरिट आधार पर कॉलेज खुद सीट अलॉट करेंगे। इन छात्रों को 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच ऑनलाइन फीस जमा करना होगी। जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया, वे भी ऑफलाइन एडमिशन लेने के बाद तय समय में रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, तभी एडमिशन पक्का होगा। हालांकि इन छात्रों को निजी, सरकारी, अनुदान प्राप्त तीनों कैटेगरी में से किसी में भी एडमिशन मिलेगा, उन्हें रजिस्ट्रेशन के साथ ही सरकारी कॉलेजों में बने हेल्प सेंटर पर दस्तावेज सत्यापन जरूर करवाना होगा। बीकॉम, बीबीए सहित कई कोर्स
इंदौर के 162 कॉलेजों में बीकॉम, बीए, बीबीए और बीएससी जैसे यूजी तथा एमए, एमकॉम, एमएससी जैसे पीजी कोर्स में एडमिशन की यह प्रक्रिया चल रही है। सीनियर प्रोफेसर डॉ. आरसी दीक्षित कहते हैं हर छात्र को गाइडलाइन समझकर पसंद के कॉलेज में ऑफलाइन आवेदन करना होगा। जहां सीटें खाली हैं, वहां तत्काल एडमिशन पक्का हो जाएगा। जहां सीटें कम हैं वहां उतनी ही एप्लीकेशन स्वीकार की जाएंगी, संबंधित कोर्स में जितनी सीटें होंगी।