भोपाल मेट्रो के नए एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने शनिवार को भोपाल मेट्रो के प्रॉयोरिटी कॉरिडोर का सुभाषनगर डिपो से एम्स स्टेशन तक और आरओबी का निरीक्षण किया। साथ ही अफसरों की मीटिंग लेकर प्रॉयोरिटी कॉरिडोर का काम जल्द पूरा करने को कहा। एमडी चैतन्य ने ठेकेदारों को डिपो में जल निकासी और स्टेशन के एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स को पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए सड़कों के विकास और बैरिकेड्स को हटाने पर जोर दिया।
अब तक हुए कार्य से संतोष व्यक्त करते हुए एमडी चैतन्य ने समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के महत्व पर जोर दिया। स्टेशन के शेष एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स को पूरा करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने आसपास की सड़कों के विकास और यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए बैरिकेड्स हटाने के निर्देश दिए। ये अफसर रहे मौजूद
सिस्टम निदेशक शोभित टंडन, प्रोजेक्ट निदेशक अजय गुप्ता, सिविल महाप्रबंधक वाईसी शर्मा, संजय सिंह, ईएंडएम महाप्रबंधक एनडी शक्यवार, एसएंडटी एवं रोलिंग स्टॉक महाप्रबंधक अरुण कुमार श्रीवास्तव समेत कई अफसर मौजूद थे।