छतरपुर में 21 अगस्त को कोतवाली थाना पर पथराव की घटना हुई थी। इस घटना के पहले का एक वीडियो शनिवार को सामने आया है। जिसमें इरफान चिश्ती नाम का शख्स लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने की अपील कर रहा है। वह कह रहा है कि जो शख्स इसमें शामिल नहीं होगा, उसे ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकालने का कोई हक नहीं है। छतरपुर के नया मोहल्ला में रहने वाला इरफान चिश्ती एक मस्जिद में मौलाना है। वह वीडियो में कहा रहा है – ‘महाराष्ट्र में गिरिराज नाम के एक व्यक्ति ने हमारे आका की शान में सख्त गुस्ताखियां की है। लिहाजा कल रात में एक मीटिंग हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया कि बुधवार (21 अगस्त) को मस्तान शाह के मैदान में शहर के लोग इकट्ठा हो और उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। ताकि उस पर सख्त कार्रवाई हो सके। इस बार हम लोगों ने फैसला किया है कि ज्ञापन नहीं देंगे। हम लोग सिर्फ और सिर्फ FIR दर्ज कराएंगे। हम लोगों ने निर्णय लिया है कि इस बार सभी लोग अपने-अपने थानों में इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। वीडियो में मौलाना कह रहा है कि ‘यह मामला 15 अगस्त का है। जिला नासिक में एक व्यक्ति ने हमारे आका के खिलाफ एक प्रवचन के दौरान गुस्ताखियां की है। अगर इस बार हम लोग इकट्ठा होकर कार्रवाई नहीं करेंगे तो हम लोगों को ईद के जुलूस में शामिल होने का कोई अधिकार नहीं है। जो लोग शामिल नही होंगे। उनको ईद के जुलूस में शामिल नहीं होना चाहिए।’ कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की, खामियाजा हम भुगत रहे मौलाना इरफान चिश्ती का वीडियो सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। जेल जाते समय मौलाना ने स्वीकार किया कि कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी, जिसका खामियाजा हम भुगत रहे हैं थाने में बहस का वीडियो भी आया सामने पथराव से पहले का थाने का ही एक वीडियो और सामने आया है। जिसमें थाने के अंदर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अरविंद कुजूर, एडीएम मिलिंद नागदेवे के साथ पूर्व सदर सदर हाजी शहजाद अली और वर्तमान सदर सदर जावेद अली के साथ मुस्लिम समाज के लोग बहस करते नजर आ रहे हैं। पथराव का आरोपी बोला- मुझे फर्जी न फंसाए कोतवाली थाना पर पथराव के मामले में शहीद खान उर्फ सद्दू नाम के आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद को बेकसूर बताया है। वीडियो में आरोपी एसपी अगम जैन से कह रहा है कि मुझे इस केस में फर्जी न फंसाया जाए। मेरे घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देख लिया जाए। मैं दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक घर पर ही था। 21 तारीख को कोतवाली थाने पर पथराव हुआ था बता दें कि 21 अगस्त को छतरपुर में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में अपने धर्म गुरू पर टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने थाना पर पथराव कर दिया था। जिसमें टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस घटना के अगले दिन पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली का आलीशान मकान जमींदोज कर दिया था। पुलिस इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 7 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा छतरपुर में कोतवाली पुलिस थाने पर पथराव मामले में कार्रवाई जारी है। पुलिस शनिवार को 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। इससे पहले शुक्रवार को 22 आरोपियों को जेल भेजा गया था। इस तरह अब तक 29 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि पुलिस ने 46 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। वहीं प्रशासन ने 16 शस्त्र लाइसेंस को निलंबित किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें छतरपुर में कोठी तोड़ने के मामले में औवेसी की एंट्री एमपी के छतरपुर में थाने पर पथराव के आरोपी की कोठी तोड़ने के बाद मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी संसद में संविधान को चूमते हैं। वहीं बीजेपी की सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें धीरेन्द्र शास्त्री बोले-गलत करोगे..तो छत से जुदा घर हो जाएगा छतरपुर में थाने पर पथराव और फिर इस घटना के आरोपियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर राजनीति भी हो रही है। इस मामले में अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की एंट्री हो गई है। धीरेन्द्र शास्त्री ने इस घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा- भारत को भारत ही रहने दीजिए इसे बांग्लादेश और श्रीलंका बनाने की कोशिश मत कीजिए। भारत राम का राष्ट्र है, शांति का राष्ट्र है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…