भिंड में पिछले दिनों एक स्कूल बस में नाबालिग छात्रा के साथ किए गए बैड टच का मामला सामने लेकर शनिवार को एनएसयूआई के सदस्यों ने निजी स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शन होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भिंड एसडीएम अखिलेश शर्मा को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान सीएसपी अरुण कुमार उइके सहित पुलिस फोर्स तैनात रहा। एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष अंकित तोमर ने कहा कि इस मामले में स्कूल संचालक और बस चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। स्कूल संचालक के द्वारा इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय महिला स्टाफ नहीं था, बस पर स्कूल का नाम भी नहीं लिखा हुआ था। इतना ही नहीं, स्कूल प्रबंधन ने प्रदर्शन की सूचना मिलने पर स्कूल के बच्चों की छुट्टी कर दी। जबकि आज अन्य स्कूलों की छुट्टी नहीं है। अगर 15 दिन के भीतर इस दिशा में जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवई नहीं की गई तो हम अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। हालांकि एसडीएम साहब! ने 15 दिवस के भीतर हमें नियमानुसार कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। ये कमियां गिनाईं एनएसयूआई ने स्कूल प्रबंधन की कमियां बताते हुए कहा कि बस ड्राइवर व कंडक्टर का पुलिस वेरीफिकेशन न होना, वाहन पर स्कूल का नाम व मोबाइल नंबर का अंकित न होना, बस में कैमरा न होना, आरटीओ के नियमानुसार वाहन का अनुबंधित न लिखा होना। इससे प्रतीत होता है कि वाहन का अनुबंध नहीं है, वाहन का फिटनेस न होने सहित अन्य।