भोपाल में थाने के सामने से नाबालिग का अपहरण:साथी छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर स्कार्पियो से उठाया, एक घंटे तक कार में बंध बनाकर पीटा

Uncategorized

कोहेफिजा इलाके में प्राइवेट स्कूल के बाहर से 10 वीं कक्षा के छात्र का उसी की क्लास में पढ़ने वाले साथी ने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। घटना शनिवार की दोपहर थाने के ठीक सामने हुई। पीड़ित छात्र को सैफिया कॉलेज ग्राउंट में करीब एक घंटे तक पांच नाबालिक कार में बंधक बनाकर पीटते रहे। इसी बीच बच्चे के पिता को उसके दोस्तों ने कॉल पर सूचना दी। पिता ने बेटे के मोबाइल पर कॉल किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी फोन पर बदसलूकी की। उन्हें सैफिया कॉलेज ग्राउंड बुलाया गया और देख लेने की धमकी दी गई। तब पिता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, तो आरोपी छात्र को वहीं छोड़कर अपनी कार से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी और पीड़ित छात्र के बीच क्लास में बैंच लगने को लेकर पुराना विवाद था। मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी बृजेन्द्र मर्सकोले ने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग शाहजहानाबाद इलाके में रहता है। वह इलाके में स्थित टीएम कान्वेंट स्कूल में 10 वीं का छात्र है। बुधवार सुबह स्कूल में वह बेंच हटा रहा था, तभी उसकी ही क्लास में पढ़ने वाले छात्र के पीठ में मामूली से चोट लग गई। इसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। बदला लेने नीयत से छात्र ने शनिवार को स्कूल के बाहर अपने दोस्तों को बुला लिया। यहां से छात्रों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग को स्कॉर्पियो में बैठा कर सैफिया कॉलेज ग्राउंड ले गए। यहां नाबालिग के साथ मारपीट की गई। पिता के साथ थाने पहुंचा नाबालिग पिता तुरंत ही नाबालिग को लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने नाबालिग आरोपियों के खिलाफ अपहरण व मारपीट का केस दर्ज कर किया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी छात्र नाबालिग है और कोहेफिजा इलाके के रहने वाले हैं। चार छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 6 घंटे बाद दर्ज की एफआईआर पीड़ित पक्ष के थाने में पहुंचने के बाद आरोपी पक्ष के परिजन भी थाने में पहुंच गए। वहां राजीनामा का दबाव पुलिस की मौजूगी में बनाया गया। घटना दोपहर करीब एक बजे की थी। शाम पांच बजे पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा गया। शाम 7 बजे पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की।