शिवपुरी में बारिश ने किया औसत आंकड़े को पार:अटल सागर बांध से बिजली बनना शुरू, अलर्ट जारी किया गया

Uncategorized

शिवपुरी जिले में बारिश ने औसत का आंकड़ा पार किया। रिकार्ड के मुताबिक शनिवार (24 अगस्त) तक जिले में 821.91 बारिश दर्ज की जा चुकी हैं। जबकि यहां औसतन बारिश का आंकड़ा 816.3 मिमी हैं। शनिवार को सुबह साढ़े 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक 10 मिमी बारिश अतिरिक्त दर्ज हुई है। अटल सागर बांध से बिजली बनना हुई शुरू अच्छी बारिश के चलते अटल सागर बांध 77.20 फीसदी तक भर चुका हैं। शनिवार से अटल सागर बांध से बिजली बनना शुरू होने लगा हैं। इसके चलते बांध प्रबंधन की ओर से अलर्ट जारी किया गया हैं। बता दें टरबाइन से बिजली बनाने के बाद पानी मोहनी सागर बांध पहुंचेगा। इसके लिए नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को हुआ नुकसान शिवपुरी में शनिवार की शाम अच्छी बारिश हुई हैं। बारिश के दौरान इंद्र थाना क्षेत्र के बिजरौनी गांव में मनीराम यादव के मकान पर पेड़ गिर गया। जिस वक्त पेड़ गिरा उस समय मनीराम के बच्चे घर के बाहर बने छपरे में सो रहे थे। गनीमत रही कि उनकी जान बाल-बाल बच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पड़ोसी देवी चरण की जमीन में लगा पेड़ अचानक से गिर पड़ा था। मनीराम यादव ने बताया कि पेड़ के पास बड़ा गड्डा कर दिया गया था। जिससे पेड़ की जड़े कमजोर हो गई थी। इससे यह पेड़ गिर गया। इधर कोतवाली क्षेत्र के सिंह निवास गांव के रहने वाले वाले सुरेश शर्मा कच्चे घर की दीवार ढह गई। दीवार के ढहने से गृह स्वामी को नुकसान उठाना पड़ा हैं साथ ही फिलहाल सिर छिपाने की जगह छिन गई हैं।