लूट के आरोपी जीजा-साले गिरफ्तार, जेल भेजा:फायनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटे थे 70 हजार, दो मोबाइल; बकरी चोर भी धराया

Uncategorized

पुलिस कस्टडी से आरोपियों के भागने और सुसाइड करने के मामले ने खंडवा पुलिस हैरत में डाल दिया है। अब पुलिस ने अपराध के मामलों में सख्ती बरतना शुरू कर दी है। पुलिस हिरासत में चल रहे आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को लूट, चोरी के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेजा है। थाना नर्मदानगर पुलिस ने 10 दिसंबर 2023 के लूट के प्रकरण में जीजा और साले को गिरफ्तार किया है। शाजापुर जिले के रहने वाले मुकेश पिता सुंदरलाल शर्मा (20) के साथ लूट की वारदात हुई थी। वह स्वतंत्र फायनेंस कंपनी में समूंह लोन देने व किस्त के पैसे वसूली का काम करता था। घटना वाले दिन ग्राम नंदाना से वसूली कर वापस कन्नौद जा रहा था, तभी रास्ते में दो लोग आए और मारपीट शुरू कर दी। जेब से दो मोबाइल छीन लिए थे। वसूली के 72 हजार 841 रूपए लूटकर ले गए। पुलिस ने ग्राम रामपुरा के छगन पिता देवेसिंह कोरकु के मोबाइल में सिम चलने संबंधी जानकारी की तस्दीक की। कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी उत्तम पिता शोभाराम निवासी ग्राम नंदाना और छगन सिंह पिता देवेसिंह निवासी रामपुरा जिला सीहोर, भजनलाल पिता रामसिंह कोरकु निवासी ग्राम दावत एवं रामेश्वर उर्फ सुखिया पिता धुलिया निवासी थुरिया जिला देवास को कस्टडी में लिया। आरोपियों ने लूट की वारदात स्वीकार की। उनके कब्जे से दोनों मोबाइल और 35 हजार रूपए नकदी बरामद की है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जिला जेल खंडवा भेज दिया है। सभी आरोपी आपस में सगे रिश्तेदार होकर मुख्य आरोपी भजन एवं रामेश्वर आपस में साले और जीजा हैं। इनके के विरुद्ध चोरी, मारपीट, लूट एवं बलात्कार जैसे अपराध पूर्व से कायम हैं। बकरी चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हरसूद पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल पिता संतोष चौहान (21) निवासी सेक्टर नंबर 3 हरसूद के कब्जे से 79 हजार के 6 बकरें-बकरियां बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, साल्याखेड़ी निवासी सुशीला बाई पति दिलीप मालवीया के घर में बंधी 7 बकरें-बकरियों को आरोपी और उसके साथी कपिल, तरूण और ललित खंडेल निवासी पाडल्या ने 16 अगस्त को चुराई थी। आरोपी के कब्जे से चार बकरियां एवं दो बकरे 79 हजार रूपए के बरामद किए है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।