हरदा जिले में शनिवार शाम को बिरजाखेड़ी मार्ग पर मटकुल नदी के रपटे पर पानी होने के बावजूद दो कांग्रेस विधायकों ने नियमों की अनदेखी कर अपनी कार को पार कराया है। पुलिया के पास लगे चेतावनी बोर्ड एवं मौके पर मौजूद जवान के रोकने के बाद भी दोनों विधायकों ने जोखिम उठाकर पुलिया के ऊपर नदी का पानी होने पर भी अपनी कार को पार कराया है। दरअसल, प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री और खरगोन जिले की कसरावद विधसनसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सचिन यादव शनिवार को खिरकिया में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। चाय पीने के लिए दो बार उठाया जोखिम खिरकिया से इंदौर जाने के दौरान विधायक सचिन यादव शनिवार शाम को कार क्रमांक एमपी 09 बीड़ी 9611से हरदा विधायक डॉ आर के दोगने के यहां सौजन्य भेंट करने एवं चाय के लिए उनके निवास पर जा रहे थे।इस दौरान विधायक निवास के पहले की पुलिया पर मटकुल नदी का पानी बह रहा था।जो उन्होंने पुलिया के पास तैनात जवान के रोकने के बाद भी पार कराई।वही वापस लौटने के दौरान भी दोबारा रपटे पर पानी होने के बाद भी रिस्क लेकर कार को पार कराया। इस दौरान उनके साथ हरदा विधायक डॉ आर के दोगने भी मौजूद रहे।जब इस मामले को लेकर विधायक दोगने से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रपटे पर पानी काफी कम हो गया था। हमारा घर रपटे के दूसरी पार है।घर जाने के लिए रपटा पार किया है। हालांकि, यहां पर उनके साथ साथ ओर भी कई परिवार रहते है। शासन को इस पुलिया के लिए स्वीकृति प्रदान करनी चाहिए।ताकि बारिश के दिनों में लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो। बारिश के दिनों में नदियों या रपटों पर बारिश का पानी आने के चलते प्रशासन के द्वारा आम लोगों को पार नही करने की हिदायत दी जाती है।साथ ही चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाते है। हालांकि, जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद भी दोनों विधायकों ने रिस्क लेकर अपनी कार को पार कराया।विधायक निवास से लौटते समय विधायक यादव और दोगने एक ही कार में सवार नजर आएं।