रायसेन में जन्माष्टमी पर्व की तैयारी शुरू:राधा-कृष्ण के श्रृंगार सामग्री की भारी मांग, बड़ी संख्या में बाजार पहुंच रहे लोग

Uncategorized

रायसेन में राखी के त्योहार के बाद अब जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई है। जिले में 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। ऐसे में बाजार में लड्डू गोपाल के लिए पालना, मुकुट, मोरपंख, मोती माला, करधनी, पायल, बांसुरी सहित श्रृंगार की अन्य सामग्री और पोशाक की दुकानें सज गई हैं। मंदिरों में भी तैयारियां की जा रही हैं। शहर के महामाया चौक सहित अन्य जगह पर दुकानों पर राधा-कृष्ण जी के पोशाक सहित श्रृंगार का सामान खरीदने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। व्यापारी ने बताया इस बार बाजार में रेडीमेड ड्रेस और श्रृंगार सामग्री पैकेज के रूप में उपलब्ध है। 6 महीन से लेकर 6 साल तक के बच्चों के लिए भी 150 से 700 रुपए तक की ड्रेस उपलब्ध हैं। इसमें बच्चों के श्रीकृष्ण श्रृंगार स्वरूप धोती-कर्ता टुपट्टा, मुकुट और बांसुरी का पैकेज है।