उज्जैन में सोमवार को अवकाश होने पर भी स्कूल खुलेंगे:महाकाल सवारी के कारण अवकाश था लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चलते स्कूल में होंगे कार्यक्रम

Uncategorized

उज्जैन में सोमवार को महाकाल की सवारी होने के चलते अवकाश होने के बाद भी जन्माष्टमी पर्व पर शासन के एक आदेश के बाद सोमवार को स्कूल खोलकर कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि सोमवार को सुबह के समय स्कूल खोलकर कार्यक्रम आयोजित करने के बाद छुट्टी की जाए। जन्माष्टमी महापर्व पर सोमवार को शासकीय अवकाश होने के बावजूद जिले के सभी स्कूल खोलकर सुबह भगवान कृष्ण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में शासन के आदेश के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार को सभी स्कूल सुबह कुछ देर के लिए खोलकर धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन करने के बाद छुट्टी करेंगे। हालांकि उज्जैन के नगरी क्षेत्र में सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी होने के कारण पहले से ही रविवार को स्कूल खोलकर सोमवार को अवकाश रखने क्या आदेश जारी किए हुए हैं। अब इस आदेश के बाद संशय की स्थिति निर्मित होने से ये साफ़ हो गया है कि उज्जैन में रविवार और सोमवार दोनों दिन स्कूल खुलेंगे। हालांकि सोमवार को सिर्फ कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम आयोजित होने के बाद स्कूलों में छुट्टी कर दी जायेगी।