नर्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी ने सोहागपुर ब्लॉक की स्कूल और बनखेडी, पिपरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला करनपुर में बच्चों को दी जा रही शिक्षा के स्तर की हकीकत सामने आई। जहां दूसरी कक्षा के बच्चें हिंदी तक नहीं पढ़ पाएं। कमिश्नर तिवारी ने रेण्डम आधार पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमता एवं कार्यकुशलता चैक की। कक्षा 02 के विद्यार्थी हिंदी नहीं पढ़ पाए कक्षा 04 के विद्यार्थी मुश्किल से हिंदी पढ़ पा रहे थे। जिस पर संभागायुक्त ने शिक्षकों को हिदायत दी कि वे विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को सुधारे। विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों ने अपने तर्क दिए जिस पर संभागायुक्त ने असहमति व्यक्त करते हुए शिक्षकों को हिदायत दी कि वे विद्यार्थियों क लिखने एवं पढ़ने की क्षमता को विकसित करें। संभागायुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों की दर्ज संख्या एवं उपस्थिति अनुसार कार्य विभाजन कर शिक्षक पूर्ण निष्टा के साथ शैक्षणिक कार्य करे। संभागायुक्त ने प्रधान पाठक को तत्काल सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे पहले संभागायुक्त सुबह 10:30 बजे सेमरीहरचंद की स्कूल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्राचार्य स्कूल में उपस्थित नहीं मिले। स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी अत्यंत कम पाई गई। संभागायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थिति में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए। संभागायुक्त ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय की छत अच्छी स्थिति में न होने से बारिश का पानी टपकता है तथा खाली परिसर में पानी भर जाता है। संभागायुक्त ने स्कूल शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को छत की मरम्मत करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित स्टाफ द्वारा बताया गया कि अन्य स्टाफ विलंब से आता है। इसके बाद कमिश्नर ने बनखेडी के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोर्ट का औचक निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने राजस्व प्रक्रिया के अनुसार नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, राजस्व अभिलेख के दुरुस्तीकरण का निरीक्षण किया और राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति का अवलोकन किया। इस दौरान तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव, नायब तहसीलदार आर.एस. मरावी प्रवाचक अमर पाराशर एवं रवि मंगेर उपस्थित थे।