क्षेत्र में 29 दिनों के बाद शनिवार को तेज बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिल गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 26 जुलाई को सीहोर जिले में तेज बारिश दर्ज हुई थी। जानकारी के अनुसार इस साल मानसून ने सीहोर जिले में 21 जून को ही दस्तक दे दी थी। हालांकि, 21 जून को हुई 107 एमएम बारिश के बाद 26 जुलाई को लगभग 100 एमएम बारिश दर्ज हुई थी, लेकिन इसके बाद से मानसून रूठ सा गया था और कल रिमझिम बारिश दर्ज हुई थी, उसके बाद आज दोपहर बाद तेज बारिश दर्ज हुई है । इस मानसून सीजन में यह तीसरा मौका है। जब तीसरी बार शनिवार को तेज बारिश हुई। शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर से तोमर ने बताया कि क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके वजह से आगम में 3 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। जिले में बीते 24 घंटे में14.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 8.2 मिलीमीटर, श्यामपुर में 5.0, आष्टा में 18.0, जावर में 9.0, इछावर में 65.0, भैरूंदा में 1.0, बुधनी में 10.2, रेहटी में 2.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एकजून आज तक 844.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 718.7 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार, एक जून से अभी तक जिले के वर्षामापी केंद्र सीहोर में 969.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 887.5, आष्टा में 803.0, जावर में 540.0, इछावर में 1076.5, भैरूंदा में 669.9, बुधनी में 900.3 तथा रेहटी में 911.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।