सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव:छात्रों ने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की कृष्ण लीला, मटकी फोड़ का भी आयोजन

Uncategorized

भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दिन सभी बच्चे राधा और कृष्ण के वेशभूषा में सजधज कर स्कूल पहुंचे। छात्रों ने नृत्य के माध्यम से कृष्ण लीला की सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर छात्रों ने पार्टिसिपेट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। इसके बाद शिक्षकों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का पूजन कर जन्मोत्सव की कथा सुनाई गई। राधा और श्रीकृष्ण बने बाल गोपालों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया तथा कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नृत्य गायन की प्रस्तुति दी गई । छात्रों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में भगवान कृष्ण और राधा रूप में बच्चों की आरती की गई तथा सभी छात्रों में प्रसाद वितरित किया गया । जहां सबसे पहले शिक्षकों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का पूजन कर जन्मोत्सव की कथा सुनाई गई। शनिवार को कोलार स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई । बच्चे श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सज धजकर स्कूल पहुंचे। नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर सेज ग्रुप के डायरेक्टर इंजीनियर संजीव अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर साक्षी बंसल अग्रवाल तथा ग्रुप डायरेक्टर पी एस राजपूत ने विद्यालय की सभी शिक्षकों तथा छात्रों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं के द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की ।