SPS द्वारकाधाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव:श्रीकृष्ण का जीवन हमें कर्तव्य परायणता, सच्चाई और प्रेम की राह पर चलने की प्रेरणा देता है-प्राचार्य

Uncategorized

सागर पब्लिक स्कूल, द्वारकाधाम भोपाल में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल आरती खिल्लन और अन्य शिक्षिकाओं ने श्रीकृष्ण की आरती उतारी। कक्षा दूसरी और तीसरी के सागराइट्स ने राधा-कृष्ण के मोहक रूप धारण कर ‘कृष्ण लीला’ की मनोरम प्रस्तुति दी। नाटक के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की प्रेरणादायक कथाओं को जीवंत किया गया। कृष्ण प्रसंगों पर आधारित नृत्य और गीतों ने सभी का मन मोह लिया। प्रिंसिपल ने भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और उनके जीवन से मिलने वाली शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे श्रीकृष्ण का जीवन संदेश हमें कर्तव्य परायणता, सच्चाई और प्रेम की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। रंग-बिरंगी और सुंदर पोशाकों में सजे सागराइट्स ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यालय में सागराइट्स और शिक्षकों ने एक साथ मिलकर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे सभी ने मिलकर इस धार्मिक आयोजन का आनंद लिया।