लंबे अंतराल के बाद शनिवार को दतिया शहर और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली। शहर मे दोपहर करीब 2.30 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। जो करीब 20 मिनट तक जारी रही। वही आसपास के क्षेत्रों मे बारिश का दौर लगातार जारी है। वही बारिश और तेज हवा के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम विभाग ने दतिया सहित आसपास के जिलों में दो दिनों का बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में बिजली गुल सरकार भले ही किसानों को अतिरिक्त बिजली उपलब्ध करवाने के बड़े बड़े दावे करती हो। हालांकि, रोजाना मानसून में बिजली सप्लाई की व्यवस्था की पोल खुल ही जाती है। आज शनिवार को भी शहर में भंडारी फाटक, शिवगिर मंदिर मार्ग सहित अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश शुरू होने पर बिजली गुल हो गई। वही बिजली गुल होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि कई जगह बाद में बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।