संतनगर में 40 दिवसीय झूलेलाल चालीहा महोत्सव का समापन:मानव कल्याण व देश की उन्नति के लिए हुई पल्लव प्रार्थना,वेदांत संत लालसाई महाराज शामिल

Uncategorized

राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम नगर में 40 दिवसीय झूलेलाल चालीहा पर्व का समापन शनिवार को उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस मौके पर मानव कल्याण व देश की उन्नति के लिए पल्लव प्रार्थना की गई। इसके साथ ही बहराणा साहब की जल ज्योति की पूजा अर्चना भी हुई। वेदांत संत लाल साईं महाराज एवं महोत्सव समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम हरचंदानी, सुरेश जसवानी ने दीप ज्योति प्रज्ज्वलित की। कार्यक्रम में सिंधी धार्मिक गीतों पर सभी ने नृत्य किया। भोपाल इंदौर राजमार्ग स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल कल्याण मंडल द्वारा राजकुमार वाधवानी की अगुवाई में झूलेलाल की भक्ति रस के बीच आराधना की गई। एचवार्ड स्थित मंदिर में पुरषोत्तम हरचंदानी ने समारोह का आयोजन किया। इन दोनों ही कार्यक्रमों में वेदांत संत लालसाईं शामिल हुए। नेहरू पार्क मंदिर में संत नरेश पारदासानी, अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार सुरेश जसवानी, अध्यक्ष राजकुमार वाधवानी, रामकुमार पारदासानी, नारी तनवानी, महेश खटवानी, माधवदास पारदासानी, घनश्याम लालवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सिंधु समाज स्कूल भवन में पूज्य सिंधी पंचायत के स्वर्गीय अध्यक्ष साबू रीझवानी द्वारा स्थापित झूलेलाल चालीहा महोत्सव का समापन हुआ। यहां चंद्रभान रीझवानी, किरण वाधवानी, शेरू रीझवानी पार्षद अशोक मारण, मधु चांदवानी, मोहन मनवानी, गुलाब जेठानी सहित अनेक प्रबुद्धजन समारोह में शामिल हुए।