स्थानीय गांधी भवन में शनिवार को बुरहानपुर की एक संस्था कला ब्रम्हा आर्ट स्टूडियो और मानव सेवा संस्था की ओर से पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा महाराष्ट्र के शहरों से भी कलाकार अपनी पेंटिंग लेकर पहुंचे। जिसे देखने के लिए भी काफी लोग यहां पहुंचे। संस्था के शिवा पाटिल ने कहा कि कलाकारों को प्लेटफार्म देने के लिए यह आयोजन किया गया। यहां 90 पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया। कुछ कलाकारों ने थ्री-डी वर्क से पेंटिंग तैयार की थी तो किसी ने नेचुरल कलर की पेंटिंग बनाकर प्रदर्शनी में सजाई। कलाकार श्रेया शर्मा ने बताया मैंने पिछवाई पेंटिंग तैयार की जो ज्यादातर राजस्थान में चलती है। इसमें नेचुरल कलर उपयोग किया गया। वह अब तक झांसी, मुंबई, इंदौर आदि शहरों में अपनी पेंटिंग प्रदर्शित कर चुकी हैं। कलाकारों ने कहा यहां अच्छा प्लेटफॉर्म हमें मिला, जिससे काफी खुशी हो रही है। प्रदर्शनी में महाराष्ट्र के जलगांव, भुसावल के अलावा चेन्नई और अन्य शहरों से भी कलाकार आए। करीब 22 साल से कोई ग्रुप ऐग्जीबिशन नहीं लगा। 22 साल बाद ऐसा आयोजन होने पर सभी ने इसकी सराहना की।