रुक-रुक कर हो रही बारिश:गर्मी और उमस से राहत राहत मिली, नुकसानी से बचेंगे किसान

Uncategorized

अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह व साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून टर्फ के चलते भादौ में बारिश ने एक बार फिर जोर पकड़ा। शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर 11 बजे तक चार बार हुई बारिश से क्षेत्र के किसानों और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश कमी और व तेज गर्मी से सोयाबीन फसल में इल्लियां लग रही थी। रुक-रुक कर हुई झमाझम बारिश के बाद फसल को इल्लियों से छुटकारा मिलेगा। किसान नुकसानी से बचेंगे। खेतों में खड़ी कपास, मक्का, तुवर, मूंगफली, सोयाबीन, मूंग, मिर्च की फसलों को फायदा होगा। बीते 24 घंटे में औसत रूप से 13.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान बड़वानी में 6.4 मिमी, पाटी में 21.4 मिमी, अंजड में 12.2 मिमी, ठीकरी में 18.4 मिमी, राजपुर में 18.0 मिमी, सेंधवा में 9.0 मिमी, चाचरियापाटी में 8.0 मिमी, वरला में 3.0 मिमी, पानसेमल में 0.0 मिमी निवाली में 2.2 मिमी वर्षा हुई है। भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष 1 जून से अब तक औसत वर्षा 526.8 मिमी हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इस दौरान 400.6 मिमी पानी बरसा था। वर्षामापी केन्द्रवार आंकड़े के अनुसार इस वर्ष अब तक बड़वानी में 374.5,पाटी में 348.7 अंजड़ में 397.7 ठीकरी में 418.5 राजपुर में 373, सेंधवा में 573, चाचरियापाटी में 818, वरला में 601.9 पानसेमल में 549.8 और निवाली में 813.2 मिमी वर्षा हो चुकी है।