शहर में दो दिन तक चेहल्लुम पर्व मनाया जाएगा। आज रात मुख्य बाजार में ताजिए निकाले जाएंगे। इसके बाद कल दोपहर से ताजिए निकालना शुरू होंगे और रात में विसर्जन होगा। चेहल्लुम पर्व को लेकर कोतवाली थाने में आज ताजिया कमेटी के लोगों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान थाना प्रभारी ने शासन के नियमों का पालन करते हुए पर्व मनाने के निर्देश दिए। दरअसल, मोहर्रम पर्व के दौरान बड़े-बड़े ताजियों के चलते 2 दिन तक शहर में विद्युत सप्लाई प्रभावित हुई थी। लोगों की आपत्ति के बाद शांति समिति की बैठक में जिला प्रशासन ने 15 फीट से कम हाइट की प्रतिमाएं और ताजिए बनाने के निर्देश जारी किए थे। इसके लिए चल समारोह मार्ग में करीब 16 जगह हाइट रिस्ट्रिक्टर लगा दिए गए हैं। आज कोतवाली थाने में चेहल्लुम पर्व को लेकर ताजिया कमेटियों की बैठक बुलाई गई। थाना प्रभारी ने प्रत्येक कमेटी के 10-10 वालंटियर के नाम नोट किए। कमेटी प्रमुख को निर्देश देते हुए कहा गया कि शासन के नियमों के तहत ताजिया की ऊंचाई रखी जाए। 15 फीट से अधिक ऊंचाई के ताजिए चल समारोह में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि यह नियम आगामी त्योहारों में भी लागू रहेगा। बैठक के दौरान ताजिया कमेटी के लोगों ने चल समारोह मार्ग में विद्युत तारों को ऊपर किए जाने की मांग की। विद्युत विभाग के अधिकारी हुए शामिल कोतवाली थाने में आयोजित बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान ताजिया कमेटी के लोगों ने अपने-अपने इलाकों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जहां-जहां विद्युत तार झुक गए हैं, उन्हें ऊपर कराया जाएगा। ताकि ताजिया निकलते समय समस्या न हो। कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने कहा कि इस बार सामूहिक रूप से ऐसा प्रयास किया जाए कि ताजियों के दौरान विद्युत कटौती न करना पड़े।