रीवा में मरीज को खाट के सहारे पहुंचाया,VIDEO:जनपद CEO बोले-दुखद घटना, सुदूर सड़क बनाएंगे ; ग्रामीण बोले- बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल

Uncategorized

रीवा के सोहागी में खराब सड़क की वजह से एक मरीज को कई घंटे तक परेशान होना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल पहुंचाने का रास्ता नहीं होने के कारण लोगों ने खटिया पर लिटाकर मरीज को 1 किलोमीटर तक पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। जिसने प्रशासनिक दावे की पोल खोलकर रख दी है। स्थानीय निवासी भानू प्रताप ने बताया कि बारिश के मौसम में पगडंडी रास्ता पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो जाता है। खेत में काम करते वक्त राम नरेश हरिजन निवासी सोहागी की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें पेट में तेज दर्द महसूस हुआ। देखते ही देखते हालत गंभीर हो गई। जब उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई तो हाईवे से गांव तक की सड़क पूरी तरह से कीचड़ युक्त थी। जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल था। ऐसे में स्थानीय लोगों ने मरीज को खटिया में लिटाया और 1 किलोमीटर तक पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जहां से अस्पताल ले जाया जा सका। अच्छी सड़क के आभाव में बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो जाता है। पूरे मामले में CEO जनपद पंचायत त्योंथर राहुल पांडेय ने बताया कि सोहागी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो बहुत ही दुखद है। जिस जगह का वीडियो वायरल हुआ है। उस जगह पर हमें सुदूर सड़क स्वीकृत करनी है। लेकिन किसी कारणवश जिला पंचायत से स्वीकृत नहीं मिल पाई है। लगभग 1 किलोमीटर का रास्ता कीचड़ से युक्त है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है। हम प्रयास करेंगे की बरसात के बाद स्वीकृत मिलने पर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए।