ट्रेन चलाने के लिए जल्द जारी करेगा शेड्यूल:4 साल के इंतजार के बाद जौरा से कैलारस के बीच 26 अगस्त से चल सकती है ट्रेन

Uncategorized

मार्च 2020 में नैरोगेज बंद होने के बाद से ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा था चार साल के इंतजार के बाद जौरा से कैलारस के बीच 26 अगस्त से ट्रेन चलना शुरू हो सकती है। इसके लिए रेलवे ने मौखिक रूप से मंजूरी प्रदान कर दी है। अभी ग्वालियर से जौरा के बीच करीब 50 किमी रेल ट्रैक पर तीन मेमू ट्रेन संचालित की जा रही हैं। जौरा से कैलारस के बीच 13 किमी की दूरी है। यानी ग्वालियर से कैलारस तक ट्रेन 4 साल बाद चलेगी। मार्च 2020 में नैरोगेज ट्रेन का संचालन बंद हो गया था। इसके बाद से ब्रॉडगेज लाइन का काम शुरू हुआ था। कैलारस तक ट्रेन चलने से जौरा के एक हजार से अधिक यात्रियों को फायदा होगा जो सीधे ग्वालियर ट्रेन के माध्यम से सफर कर सकेंगे। ग्वालियर से कैलारस तक ट्रेन चलाने के लिए जल्द शेड्यूल जारी होगा। वहीं इसके बाद कैलारस से सबलगढ़ के बीच ट्रेन चलाने की तैयारी है। कैलारस से सबलगढ़ के बीच 29 किमी रेल लाइन बिछाई जा रही है। करीब 15 किमी रेल लाइन इस सेक्शन के बीच बिछाई जा चुकी है। इस सेक्शन के बीच 6 बड़े पुल में से 5 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं। जबकि एक पर काम चल रहा है। वहीं 60 छोटे पुल बनाए गए हैं। इसके साथ ही सबलगढ़ स्टेशन की बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है। कवर शेड का काम चल रहा है। कैलारस से सबलगढ़ के बीच 9 रेल अंडर ब्रिज बनाए जाने हैं। तीन ट्रेन चल रही हैं ग्वालियर से कैलारस तक ट्रेन चलने पर अभी जिन तीन मेमू ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उनमें से कुछ ट्रेन के समय में बदलाव किया जा सकता है। अभी ग्वालियर से सुबह 6 बजे पहली ट्रेन जौरा के लिए रवाना होती है। जबकि दूसरी ट्रेन सुबह 11:15 बजे संचालित की जा रही है। जबकि तीसरी ट्रेन शाम 4:25 बजे ग्वालियर से चलती है। वहीं वापसी में पहली शाम 4:10 बजे आती है। जबकि दूसरी रात 9:20 बजे वहीं तीसरी ट्रेन रात 10:50 बजे आती है।