उपभोक्ताओं को सुविधा:24, 25 और 26 अगस्त को छुट्टियों में भी मिलेगा राशन

Uncategorized

मप्र की उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री का वितरण 24, 25 एवं 26 अगस्त यानि अवकाश के दिनों में भी किया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इस माह में अवकाश के दिनों में भी राशन वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में 894 बेरोजगार युवाओं को वाहन के लिए राशि देने के साथ ही इनके वाहन से उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन भी कराया जा रहा है। योजना में युवाओं को वाहन खरीदने के लिए एक लाख 25 हजार रुपए की राशि एवं 3% ब्याज अनुदान भी दिया जाता है।