रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव:सीतापुर में लेदर के बजाय बनेगा फुटवेयर पार्क

Uncategorized

मुरैना जिला स्थित सीतापुर इंडस्ट्रीज एरिया में अब लेदर पार्क के बजाय फुटवेयर पार्क तैयार किया जाएगा। ताकि यहां पर न सिर्फ लेदर की ही इंडस्ट्रियां लगें, बल्कि यहां सिंथेटिक व कपड़े के जूते और रबर की चप्पलें आदि बनाने की भी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो सकें। मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी संचालक प्रतुल चंद्र सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार लेदर पार्क को अब फुटवेयर पार्क के तौर पर बनाया जाएगा। रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (आरआईसी) में इस पार्क की जमीन लेने के लिए उद्यमियों के इंटेंशन आमंत्रित किए जाएंगे। वहीं कृषि विश्वविद्यालय में 28 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 100 से अधिक मैनेजमेंट स्टूडेंट वॉलेंटियर के तौर पर काम करेंगे। एमपीआईडीसी अधिकारियों ने बताया कि कॉन्क्लेव में नैनो फर्टीलाइजर के एमडी अर्जुन अग्रवाल, एमडीएफ के एमडी और सीईओ, एजीआई के सीईओ राजेश कुमार शामिल होंगे। अडानी ग्रुप की ओर से आने के संकेत मिले हैं। अतिथियों को परोसेंगे कोदो की खीर अतिथियों के लिए मैन्यू तैयार कर लिया है। इसमें टमाटर सूप, दाल-पुदिना का सूप, ग्रीन सलाद, आलू चना सलाद, पनीर बटर मसाला, मैथी मटर मलाई, आलू गोभी, कढ़ी पकोड़ा, अरहर दाल, दही बड़ा, जीरा राइस, तंदूरी रोटी, नान, पराठा, पूड़ी, मूंग दाल हलवा, कोदो की खीर शामिल हैं।