इंदौर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह शुक्रवार खरगोन पहुंचे। उन्होंने राजस्व महा अभियान 2.0 की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने किसान केवाईसी वन विभाग से संबंधी मामले डिजिटलीकरण आदि में बेहतर ढंग से काम करने को कहा। इस दौरान कार्य क्षेत्र की दृष्टि से आदिवासी भगवानपुरा क्षेत्र में अलग अनुभाग बनाने का प्रस्ताव सौपा। कमिश्नर ने नवग्रह कॉरिडोर के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना कर पुजारी लोकेश जागीरदार से मंदिर का इतिहास व धार्मिक महत्व जाना। इस दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा सहित विभिन्न अफसर मौजूद थे। 1925 का राजस्व रिकॉर्ड डिजिटल कमिश्नर ने कलेक्टर कोर्ट, एडीएम कोर्ट, एसडीएम कोर्ट व तहसील कोर्ट का निरीक्षण कर पुराने राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही राजस्व अभिलेखों के संधारण के निर्देश दिए। झिरन्या तहसील का 1925 के रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण होने की जानकारी भी उनके सामने आई।