सांची और बेगमगंज में भारी बारिश:सड़के हुई जलमग्न, नदी नाले उफान पर, बीते 24 घंटे में 20 मिलीमीटर हुई बरसात

Uncategorized

रायसेन जिले के सांची और बेगमगंज में शाम 5 बजे से भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई। नदी नाले उफान पर आ गए। लगातार अभी भी बारिश जारी है। सांची के सिविल हॉस्पिटल के सामने भी रोड पर करीब 2 फीट पानी भर गया। जिस वजह से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही बेगमगंज के सुनेटी टेकापार का नाला उफान पर आ जाने से 2 घंटे तक मार्ग बंद है। सुल्तानपुर रोड पर धसान नदी उफान है। 24 घंटे में 20 मिलीमीटर बारिश हुई रायसेन जिले में बीते 24 घंटे में 20 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई। इस दौरान रायसेन में 27.8 मिलीमीटर, गैरतगंज में 13.2, बेगमगंज में 23.1, सिलवानी में 13.6, गौहरगंज में 03, बरेली में 04, उदयपुरा में 12.2, बाड़ी में 23, सुल्तानपुर में 40.4 और देवरी में 39.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। बारिश से जुड़ी तस्वीरें यहां देखें…