सीहोर जिले की ग्राम पंचायत बमुलिया में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। इस कारण कोलांस नदी उफान पर आ गई। नदी में पानी बढ़ने से गांव का जिला मुख्यालय से सीधा सड़क संपर्क बंद हो गया। शुक्रवार को एक स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी, नदी का पनी बढ़ने से आवागमन बंद होने के कारण बस भी किनारे पर खड़ी हो गई। करीब 3 घंटे बाद पानी कम होने पर बस रवाना हो सकी। बस में सवार बच्चे शिकारपुर, सेमली, कायरी जदीद जा रहे थे।ग्रामीण अभिषेक, संदीप कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र आदि ने बताया कि एक घंटे की तेज बारिश में यही स्थिति बनती है। हमने कई बार क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत व प्रशासन को अवगत कराया। यहां बड़ा पुल बन जाए तो बारिश के दिनों में आवागमन बंद नहीं होगा। इस कोई सुनवाई नहीं हो रही है।