श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त के दिन सागर ज्यूस के सामने, गोराकुंड पर होने वाली इंदौर की सबसे पुरानी मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी। यहां 18 वर्षों से मटकी फोड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन का 19वां वर्ष है। यह कार्यक्रम महामण्डलेश्वर उत्तम स्वामीजी के सान्निध्य में होगा। कहा जा रहा है कि जन्माष्टमी पर यह मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी राशि 51000 की इनामी मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी। संस्था सृजन के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल, संयोजक महेश दलोदरा, गोविंद गोयल और महिला संयोजिका तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि इस आयोजन में शामिल होने के लिए शहर की 14 टीमों ने स्वीकृति दे दी है। इसके लिए मुम्बई, देवास, महू, धार, राउ, देपालपुर, बेटमा की टीमों को आने के लिए निमंत्रण दिए गए हैं। इस आयोजन के लिए युवाओं की टोलियों को भी बेसब्री से इंतज़ार है।खंडेलवाल ने बताया कि इस संभवत: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े मटकी फोड़ के इस आयोजन में शहर की करीब एक लाख से अधिक जनता शामिल होकर उल्लास और मस्ती का मज़ा लेते हुए मटकी फोड़ का आनंद लेती है और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव मनाती है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी का 49वां जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। खंडेलवाल ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी मटकी फोड़ेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, आकाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, गौरव रणदिवे, कृष्णमुरारी मोघे, जयपाल सिंह चावड़ा, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, उमाशशि शर्मा, बाबूसिंह रघुवंशी, कैलाश शर्मा, गोपीकृष्ण नीमा सहित शहर के सभी गणमान्य नागरिक, साधु-संत समाज और राजनैतिक हस्तियां भी मौजूद रहकर दही, हांडी फोड़ने आए युवाओं के उत्साह को बढ़ाएंगे।