निवाड़ी के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की अधीक्षिका को निवाड़ी कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने हटाकर अस्थाई रूप से छात्रावास का प्रभार नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास की वार्डन को साैंपा गया है। बता दें कि निवाड़ी के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में पदस्थ अधीक्षिका गिरजा राय छात्राओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। इसकी शिकायत छात्रावास की दर्जनों छात्राओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा से की थी। इसको संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम विनीत जैन से शिकायत की जांच कराई। जांच के दौरान शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से अधीक्षिका गिरजा राय को हटा दिया गया। इसके बाद अस्थाई रूप से छात्रावास का प्रभार नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास की वार्डन दीपा राय को सौंप गया। छात्राओं ने की थी गंभीर शिकायत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास निवाड़ी की दर्जनों छात्राओं ने कलेक्टर से की शिकायत में बताया था कि छात्रावास अधीक्षिका गिरजा राय के पति और बेटे छात्रावास में छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते है। जबकि बालिका छात्रावास में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है। देवेंद्र वर्मा छात्रावास की बच्चियों को डांटते हैं, जिसकी शिकायत करने पर अधीक्षिका भी अनसुनी करती हैं। शिकायत में यह भी बताया गया कि उनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कलेक्टर को की गई शिकायत में छात्राओं ने छात्रावास की अधीक्षिका गिरजा राय को हटाने की मांग की थी। छात्राओं की शिकायत पर कलेक्टर विश्वकर्मा ने तत्काल छात्रावास की जांच करवाई और अनियमितताएं पाए जाने पर छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल हटाने की कार्रवाई की गई।