कालीपीठ थाना क्षेत्र के जोगी दाता गांव में गुरुवार को खदान के गड्ढे में नहाने उतरे युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं चला। एसडीईआरएफ की टीम ने 35 फीट गहरे पानी में कैमरे की मदद से युवक को तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। उत्तर प्रदेश का रहने वाला राज प्रजापति (21) राजगढ़ जिले के जोगी दाता गांव में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की खदान पर मजदूरी करता था। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे वह नहाने लिए खदान के गड्ढे के उतरा था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। युवक के डूबने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। कालीपीठ पुलिस ने राजगढ़ से SDERF की टीम को बुलवाया। दोपहर 3 बजे मौके पर पहुंचने के बाद SDERF की टीम ने युवक की तलाश करने के लिए सर्चिंग शुरू की। शाम 7 बजे अंधेरा होने पर सर्चिंग बंद कर दी गई। शुक्रवार सुबह 9 बजे से फिर SDERF की टीम सर्चिंग चल रही है। प्लाटून कमांडर सुनील अहिरवार ने बताया कि खदान का गड्ढा 20 फीट से लेकर 35 फीट गहरा है। युवक की तलाश के लिए पानी में दिखने वाले कैमरे भी उतारे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है।