29 अगस्त को टीकमगढ़ आएंगी प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर:शिव धाम कुंडेश्वर में करेंगी पूजा अर्चना, कार्यकर्ता सम्मेलन में होगी शामिल

Uncategorized

टीकमगढ़ जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर 29 अगस्त को पहली बार जिले के दौरे पर आएंगी। शुक्रवार को उनके निज सचिव केके सिंह बघेल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। प्रभारी मंत्री 29 अगस्त को शाम 6 बजे तक टीकमगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। निज सचिव की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि 29 अगस्त को सुबह 6 बजे प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ट्रेन से भोपाल से टीकमगढ़ के लिए रवाना होगी। सुबह 8 बजे ललितपुर पहुंचकर 8.30 बजे टीकमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगी। सुबह 9.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर 10.30 बजे शिव धाम कुंडेश्वर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करेंगी। दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक कोर कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे तक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा। दोपहर 3.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जिले के अधिकारियों की बैठक होगी। इसके बाद विचार परिवार के साथ चर्चा होगी और शाम 6 बजे टीकमगढ़ से ओरछा के लिए रवाना हो जाएगी। ओरछा पहुंच कर श्रीराम राजा सरकार के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगी। इसके बाद झांसी से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगी। प्रभारी मंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।