रानी पेलेस, गीता नगर में स्थित डीबीएस पब्लिक स्कूल में मिशन हिफाजत के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह पर प्राचार्य आज़म खान गौरी ने प्रशिक्षण शिविर में दी गई तकनीकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखना ही चहिए। डीबीएस पब्लिक स्कूल में सेल्फ डिफेंस कैम्प में 83 छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे । बालिकाओं को यह स्कूल की ओर से नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। डायरेक्टर अरस्लान गौरी ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर से बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट मास्टर सईद आलम ने बेटियों को दुश्मन पर काबू पाने की आसान तकनीक बताई। साथ ही विपरीत परिस्थितियों में पेन, चाभी हेयर पिन, दुपट्टा को आत्मरक्षा के लिए हाथियार के तौर पर इस्तेमाल करना सिखाया। माहीन गौरी सहायक कोच थीं। स्कूल की शिक्षिकाएं साफिया खान, हुस्ना नागोरी, आफरीन रेहमानी, नाजिया खान, इफरा खान और शाहिदा खान पूरे प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रही। संचालन अमरीन लोधी ने किया तथा शमीना खान ने आभार माना।