डिंडौरी जिले के मेहदवानी थाना क्षेत्र के खैरदा गांव में शुक्रवार को एक महिला और उसके डेढ़ वर्षीय बेटे का शव मिला है। महिला बुधवार की देर रात से गायब थी, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मेहदवानी थाना प्रभारी श्याम सुंदर उसराठे ने बताया कि महिला नरबदिया बाई की शादी बहादुर गांव में बुद्धसेन मरावी के साथ हुई थी। उनके तीन बच्चे है। एक महीने से नरबदिया बाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका इलाज चल रहा था। दस दिन पहले ही वह अपने छोटे बेटे सूरज के साथ माइके खैरदा गांव आई थी। वहां घर वाले उस पर दिन भर नजर रखते थे। बुधवार देर रात लगभग ढाई बजे वह अपने बेटे सूरज को लेकर घर से चली गई। इसके बाद सुबह उठकर माता-पिता ने उसे ढूँढना शुरू किया। शुक्रवार को नाले के पास में गाय चराने गए लोगों ने लुटिया दहार नाले में दोनों के शव देखकर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान शहपुरा के नायब तहसीलदार शैलेश गौर भी मौजूद रहे।