बारिश लंबे ब्रेक के बाद एक फिर बारिश का मौसम एक्टिव हो गया है। शुक्रवार सुबह से रुक-रुक तेज बारिश हुई। दोपहर बाद मौसम खुला और धूप निकल आई। रतलाम शहर समेत जिले में बारिश हुई। सैलाना का केदारेश्वर झरना भी उफान पर आ गया। बीती रात से ही बारिश का दौर शुरू हो चुका था। जो कि सुबह तक रहा। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर रहेगा। एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान था। बारिश होने से मौसम में ठंडक हो गई। लोगों को भी राहत मिली। सैलाना के केदारेश्वर में झरना भी एक बार फिर उफान पर आ गया। केदारेश्वर के आसपास बारिश अच्छी होने से पानी झरने तक पहुंच गया। मंदिर परिसर में कुंड के बाहर पानी आ गया। रतलाम में दोपहर बाद तेज धूप आ गई। रतलाम जिले में सामान्य औसत बारिश का आंकड़ा 918.3 मिमी है। अब तक 633.50 मिमी बारिश हो चुकी है। गत वर्ष इस समय तक 723.13 मिमी बारिश हुई थी। पिछले वर्ष के मुकाबले अभी तक 89.23 मिमी पीछे है। शुक्रवार सुबह तक जिले में सर्वाधिक बारिश बाजना में 963 मिमी, रतलाम में 698.20, सैलाना में 734, रावटी में 704, आलोट में 601, जावरा में 579 एवं ताल में 458 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।