रीवा में डॉक्टर की हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा:अखिल भारतीय वैश्य महासभा ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

Uncategorized

रीवा में डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए वैश्य समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय वैश्य समाज ने नशा मुक्ति केन्द्र को ध्वस्त करने की मांग भी की है। रीवा के एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने के बाद अखिल भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉ. रूद्र सेन गुप्ता की जघन्य हत्या किए जाने की घटना से पूरा जिला अचम्भित है। वही शहर के बीचों-बीच दिनदहाड़े रक्षाबंधन के त्योहार के दिन हुई इस हत्या से डर का माहौल निर्मित हो गया है। जिसमें एक प्रतिभाशाली डॉक्टर को एक संगठित गिरोह ने पीट-पीट कर मात्र इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि उसने अपनी सेवा के बदले वेतन मांग लिया था। ऐसी परिस्थिति में समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसलिए वैश्य सभा ने प्रशासन से मांग की है कि शेष बचे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लाकर कठोरतम दण्ड से दण्डित कराया जाए। अपराधियों द्वारा संचालित नशा मुक्ति केन्द्र को धराशायी कर अपराधियों की कमर तोड़ने का संदेश समाज को दिया जाए। विधवा बहन और बच्ची के जीवन-यापन और शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। न्यू संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र (N.G.O) का पंजीयन निरस्त कराया जाए।