भोपाल गुजराती समाज 8 सितंबर को गुजराती भवन में आनंद मेले का आयोजन करने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर गुरूवार को समाजजनों ने बैठक का आयोजन किया। खास बात यह है कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से इसमें केवल महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। उन महिलाओं के स्टॉलों के पंजीयन किए जाएंगे जो गृह उद्योग संचालित कर रही हैं, ताकि उन्हें आर्थिक लाभ हो सके। समाज का प्रोत्साहन भी मिले। इसमें कई अन्य समाजों की महिलाओं के भी स्टॉल रहेंगे। इस अवसर पर महिलाओं को आत्मरक्षा के टिप्स देने के लिए जिला व रेलवे पुलिस के अधिकारियों के अलावा जूडो कराटे विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे।
समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि समाज में बड़ी संख्या में महिलाएं गृह उद्योग संचालित कर रही हैं, परंतु उनके उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल पा रहा था। प्रचार-प्रचार करने में काफी धन खर्च होता है। इसलिए उन्हें उनके उत्पादों के प्रदर्शन करने का अवसर देने यह मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का आकर्षण लकी ड्रॉ भी रहेगा, जो महज दस रुपए की दान राशि देने वालों को टोकन देकर उनके लिए हर आधा घंटे में खोला जाएगा। इसमें नकद राशि का इनाम रखा गया है। मेले में आत्मरक्षा पर जोर वर्तमान में बढ़ रहे अपराधों के कारण महिलाएं और उनके परिजन चिंतित हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मेले में जिला पुलिस व रेलवे पुलिस के विशेषज्ञ अधिकारियों के साथ ही जूडो कराटे विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। साथ ही यातायात पुलिस के अधिकारी भी नियमों की जानकारी देंगे, जिससे लोग सड़क दुर्घटना आदि से बचाव कर सकें। इसी के साथ महिला चिकित्सक की भी व्यवस्था रहेगी। मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष संजय पटेल समेत मेला संयोजक नीलेश शाह, भरत भाई कांटावाला, योगेंद्र भाई, महिला मंडल अध्यक्ष रेखा कांटावाला, ममता पटेल व रीना मेहता आदि उपस्थित रहीं।