सरकार ने जिले के किसानों से 24 जून से समर्थन मूल्य पर मूंग की फसल की खरीदी की गई थी। जिसमें आज भी हजारों किसानों को अब तक भुगतान नहीं मिल पाया है। बार-बार ज्ञापन एवं धरना देने के बाद भी सरकार नहीं जागी है। जिसको लेकर किसान कांग्रेस फिर से प्रदर्शन करने जा रही है। किसान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने बताया कि आगामी 25 अगस्त, रविवार को हंडिया के रिद्धनाथ मंदिर के सामने किसान कांग्रेस जिले के किसानों के साथ प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करेगी। उसके बाद नर्मदा नदी में जल सत्याग्रह करेगी। साथ ही किसानों से मूंग खरीदी करने वाले एजेंसी के खिलाफ हंडिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिसको लेकर एसडीएम को सूचना दी गई है। वहीं अधिकारियों से किसानों का रुका हुआ भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है।