राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में जोरदार बारिश:तीन घंटे की बरसात में रोड जलमग्न, बाजार की सड़कों पर 2 फीट तक भरा पानी

Uncategorized

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में सुबह से बारिश हो रही है। करीब 3 घंटे से जारी बारिश से जहां शहर वासियों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर तेज बारिश के कारण शहर की सड़क जलमग्न हो गई। यहां मेन मार्केट की सड़क पर करीब 2 फीट भरे पानी के कारण यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा तो वहीं कुछ लोग बारिश के बीच सड़कों पर मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए। दरअसल, खिलचीपुर में कभी तेज, तो कभी हल्की बारिश की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई। यहां पहले अचानक मौसम बदला और फिर आसमान में काले बादल घिर आए, जिसके कारण दिन में अंधेरा हो गया। पहले बूंदाबांदी हुई और कुछ देर में बारिश ने रफ्तार पकड़ ली और करीब डेढ़ घंटे जोरदार बारिश हुई। इसके चलते दुकानों के सामने सड़क पर खड़े दोपहिया वाहन के डूबने लगे। सड़क पर हुए भरे हुए पानी के कारण कई लोगों को निकलने के लिए परेशानी का सामना भी करना पड़ा, तो वहीं तेज बारिश के बीच कुछ लोगों सड़क पर निकले और भीगने का आनंद उठाते नजर आए। उन्होंने बताया कि इस सीजन की यहाँ सबसे जोरदार बारिश है । इस बारिश ने उन्हें उमस से राहत दी है।