आदिवासी ग्राम जालदा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:डॉ. रमेश सेवलानी ने लोगों का इलाज कर दी दवाइयां

Uncategorized

जिले में 5 सौ से ज्यादा स्वास्थ्य शिविरों में लोगों का इलाज कर चुके डॉ. रमेश सेवलानी आज भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। खास बात यह है कि वह शिविर ऐसी जगह करते हैं, जहां, चिकित्सीय व्यवस्था बमुश्किल पहुंच पाती हैं। 23 अगस्त (शुक्रवार) को जिले के दूरस्थ और आदिवासी अंचल ग्राम जालदा के लोराटोला में उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर बिरसा ब्लॉक के लोराटोला में लगभग 40 आदिवासी महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इसके साथ ही लगभग 30 आदिवासी महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया गया। बताया गया कि जहां शिविर का आयोजन किया गया। वहां आज भी आदिवासी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस दौरान सहयोगी यमलेश वंजारी,चितरंजन नेरकर, समाजसेवी बच्चुमल वाधवानी ओर सुनयना यादव मौजूद रहे।