दादी ने चाची के घर वालों को भेजा था वीडियो:बालिका ने कहां मैने चाची पर उठाया हाथ, इसलिए मुझे मारा; चाचा ने अपने पक्ष में भतीजी का जारी किया VIDEO

Uncategorized

‘मैने गलती की थी। चाची डांट रही थी। डांटने के साथ जोर से चिल्लाई तो मैने चाची के ऊपर हाथ उठा दिया। जिस वजह से चाची ने मुझे मारा। उसके बाद से हम सब कुछ भुल गए। मैं बचपन से दादा-दादी व चाचा-चाची के साथ रही हूं। उन्हीं के साथ रहना चाहती हूं। मां का चार पांच साल पहले पिता से तलाक हो चुका है। तो भी मैं यहीं हूं। मेरी एक बहन है जिसे मेरी मां लेकर चली गई है। मुझे कोई कार्रवाई नहीं करना है।‘ यह कहना था चाची के हाथो बेरहमी से मार खाने वाली 13 साल की बालिका का। चाची द्वारा भतीजी के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन व वन स्टॉप सेंटर ने बालिका को दादा-दादी के घर से रेस्क्यु किया था। टीम सदस्य अपने साथ लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष लेकर आए। जहां चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति के सामने बालिका ने उक्त बयान दिए। बालिका ने अपने दादा-दादी व चाचा-चाची के साथ ही रहने की इच्छा जताई। इसके बाद बालिका को दादी के साथ वापस घर भेज दिया। दादी बोली बहू के घरवालों को भेजा था वीडियो बाल कल्याण समिति के सामने दादी के भी बयान हुए। समिति सदस्य शंभु मांगरोदा ने बताया दादी ने वीडियो बनाकर बहू (चाची) के घरवालों को भेजा था। उसके परिवार को बताने के लिए डाला था कि वह बच्चो को इस प्रकार मार रही है। ताकि वह चाची को समझा सके। वीडियो वहां से गया होगा। उस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यह बात दादी ने अपने बयान में कही है। दादी से पूछा कि जब बालिका के साथ मारपीट की जा रही थी तो बचाया क्यो नहीं। दादी का कहना था कि दो तीन दिन पहले मेरा ऑपरेशन हुआ था। अहमदाबाद या बड़ौदा से आने का बताया। दादी ने कहा छोड़ दे बच्ची को क्यो मार रही है। वीडियो पुराना है। अचानक से बच्ची ने हाथ उठाया तो चाची को गुस्सा आ गया। चाची को आज बुलाया चाची के रतलाम में नहीं होने पर शुक्रवार को बाल कल्याण समिति ने अपने समक्ष बुलाया है। चाची के भी बयान लिए जाएंगे। बाल कल्याण समिति सदस्य मांगरोदा ने बताया कि नाना के परिवार से कोई नहीं आया है। दादी से उनके बारे में पूछा तो नाना-नानी का कोई पता नहीं होने की बात कही। मां भी कभी हरियाणा व कभी मुंबई रहने की बात बात कही है। बयान की वीडियोग्राफी नहीं हुई बाल कल्याण समिति ने बालिका के लिखित में बयान लिए है। लेकिन वीडियोग्राफी नहीं कराई। बाल कल्याण समिति सदस्य मांगरोदा का कहना था कि समिति के पास ऐसा कोई प्रावधान व व्यवस्था नहीं है। लिखित में ही बयान लिए जाते है। बालिका ने भी लिखकर दिया है कि वह दादा-दादी व चाचा-चाची के पास ही रहना चाहती है। इस कारण उसे दादी के साथ भेज दिया। 27 अगस्त को बालिका को बुलाया है। लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। नाना की शिकायत पर डीडी नगर पुलिस थाना ने गुरुवार रात चाची के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बालिका के चाचा ने जारी किया वीडियो बालिका के चाचा जो बजरंग दल के जिला सह संयोजक है। उन्होंने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर उनकी भतीजी (बालिका) का 27 सेंकड का वीडियो जारी किया। जिसमें बालिका से सवाल किए जा रहे है, सामने से बालिका जवाब दे रही है। प्रश्नों के जवाब में बालिका कहती है ‘तीन चार माह पुराना वीडियो है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। चाची के ऊपर पर मैने हाथ उठाया तब उन्होंने मारा था। मैं अभी दादा-दादी, चाचा-चाची के साथ रहती हूं। मैं उनको माता-पिता समान मानती हूं। अब कुछ नहीं है। अभी में अच्छी से रह रही हूं।‘ इसके अलावा चाचा ने एक मैसेज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि सोशल मीडिया पर और कुछ ऐसे लोग जिनके खुद के चरित्र सभी के सामने है। ऐसे लोग एक गलत वीडियो अपने व्यक्तियो से डलवा कर जो 3 माह पुराना है। हर परिवार में विषय होते परंतु उसको सिर्फ और सिर्फ द्वेष की मानसिकता से प्रदर्शित करके बदनाम करने का कार्य कर रहें। अगर ये बच्ची का इतना सोच रखते तो उसको 2 महीने का छोड़कर उसके बाद आज तक ना उसका हाल पूछा ना उसकी देखभाल की जिम्मेदारी उठानी थी। चाचा और चाची ही उसको पढ़ा रहे और उस बच्ची की देखभाल कर रहे है। अगर उन्हें बच्ची की इतनी होती तो ये नाना कभी उससे मिलने आते। ये बुद्धिजीवी जो अपने कारनामों के लिए बदनाम है उस बालिका को अपने वीडियो वायरल करके उस बच्ची को उसके स्कूल व समाज में कहीं आने जाने लायक ना रखा। वह बच्ची खुद अपने द्वारा इस वीडियो में बता रही ये लोग जब कहां जाते है जब हिंदू धर्म की बच्ची किसी मुस्लिम युवक के साथ लव जिहाद में चली जाती है, जब किसी बालिका का शोषण होता है। कल के बाद से ना इनकी मां ना इनके तथाकथित नाना जी ने इसके हाल पूछा ना मिलने आए। आज भी यह इनकी दादा-दादी, चाचा-चाची जी के साथ रह रही है।