बागसेवनिया में ज्वेलरी शॉप लूट का मामला:60 लाख के जेवर लूटकर दुकान के पास ही छुप गया था अग्निवीर

Uncategorized

आरोपियों से लूट का 60 लाख का माल बरामद बागसेवनिया इलाके में 16 अगस्त को ज्वेलरी शॉप में बंदूक की नोक पर हुई लूट की घटना में आरोपियों से करीब 60 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। आरोपी अग्निवीर जवान मास्टरमाइंड मोहित सिंह और आकाश राय लूट को अंजाम देने के बाद भोपाल से भागे नहीं, बल्कि घटनास्थल से केवल 400 मीटर दूरी पर रहने वाले अपने जीजा के घर जाकर छुप गए। बाद में मौका देख वह मंडीदीप पहुंचे और लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात रखकर वहां से आराम से रीवा निकल गए थे।
आरोपियों की डायरी से पुलिस को यह जानकारी भी लगी है की भोपाल में ज्वेलरी शॉप लूटने के बाद उनकी योजना रीवा में बैंक डकैती की थी। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। वारदात के बाद पुलिस की 5 अलग-अलग टीमें बनाकर घटनास्थल के करीब 20 किलो मीटर तक 400 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगाले गऐ। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा सकी। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से 700 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी बरामद की गई, जिसकी कीमत 60 लाख रुपए है। इसके साथ ही वारदात में उपयोग की गई बाइक, 2 हेलमेट, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद की गई है। अन्य आरोपी जेल में
मामले में सहयोग करने वाले आरोपी विकास राय, मोनिका राय, अमित राय व गायत्री राय को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों मुख्य आरोपियों ने ज्वेलर्स की दुकान के सामने पेड़ों की आड़ से रैकी की और रात के समय दुकानदार को अकेला देख लूट कर डाली।