खाद्य सुरक्षा विभाग:जुर्माना न भरने पर 9 कारोबारियों के फूड लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन सस्पेंड

Uncategorized

जांच रिपोर्ट के बाद जुर्माने की राशि जमा न करने वाले 9 और कारोबारियों के लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिए गए। एक दिन पहले 14 लोगों पर ऐसी ही कार्रवाई हुई थी। गुरुवार को पांच कारोबारियों ने 1 लाख 80 हजार रुपए जमा कर दिए। इनके खिलाफ एक दिन पहले ही कार्रवाई हुई थी। उल्लेखनीय है कि जुर्माना राशि जमा न करने पर कोई भी कारोबारी धंधा नहीं कर सकेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को चौधरी ट्रांसपोर्ट मोर बाजार के नरेन्द्र शर्मा और श्री राम कृष्ण मिष्ठान भण्डार पिन्टो पार्क से 1-1 लाख की वसूली के लिए इनके पंजीयन सस्पेंड कर दिए। ऐसे ही जय बालाजी गृह उद्योग हनुमान बांध पर 90 हजार, भूरा आइस फैक्टरी मिल्की फन गुदड़ी मोहल्ला द्वारा 80 हजार और दिनेश जी के बेस्ट रज बाडा नमकीन दानाओली द्वारा 75 हजार रुपए जुर्माना राशि जमा न करने पर पंजीयन सस्पेंड कर दिए गए हैं। इसी तरह की कार्रवाई च्वॉइस फास्ट फूड नाका चंद्रवदनी से 60 हजार, सीताराम डेयरी बड़ागांव से 50 हजार, बेकर्स विला आदर्श नगर से 40 हजार रुपए की वसूली के लिए की गई है। गणेश डेयरी हुरावली पर भी 40 हजार का जुर्माना अधिरोपित था पर इनके द्वारा जमा नहीं किया गया। इसी कारण पंजीयन सस्पेंड करा गया है।