झांसी मंडल के डीआरएम के निर्देश के बाद ट्रेनों में चेकिंग करने वाले टीटीई को प्रिंटेड आरक्षण चार्ट देना बंद कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे कागजों की बर्बादी रुक सके। अब संबंधित ट्रेन मंे जो टीटीई ड्यूटी देने के लिए जाएंगे, उनके हैंड हेल्ड डिवाइस पर यात्रियों के टिकट का स्टेटस ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन ही टीटीई टर्नअप या नॉट टर्नअप भरेंगे। अभी तक टीटीई मैन्युअल माध्यम से चार्ट में यात्रियों का स्टेटस देखते थे।