तैयारी…:सीएमएचओ ने मंकी पॉक्स को लेकर जारी की एडवाइजरी

Uncategorized

सीएमएचओ ने मंकी पॉक्स को लेकर गुरुवार को एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें मंकी पॉक्स के नियंत्रण और उससे बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. आरके राजौरिया ने बताया कि जिला अस्पताल मुरार में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। डॉ. आरके राजौरिया ने बताया कि यह वायरस पशुओं से मनुष्य में और मनुष्य से मनुष्य में भी फैल सकता है। संक्रमित पशु या वन्य पशु से मानव में वायरस का संचरण काटने, खरोंचने, शरीर के तरल पदार्थ एवं घाव से सीधे अथवा अप्रत्यक्ष संपर्क (जैसे दूषित बिस्तर) के माध्यम से हो सकता है। लोगों को बीमारी के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से जिला अस्पताल मुरार में हेल्पडेस्क बनाई गई है, जिसका नंबर 9713528573 जारी किया गया है। इसके माध्यम से मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.नीतेश मुदगल और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राम बंसल सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक जानकारी देंगे।