सागर में गुम मान सिंह पटेल मामले में SIT गठित:3 सदस्यीय टीम को भोपाल देहात आईजी अभय सिंह करेंगे लीड

Uncategorized

सागर के गुम हुए मान सिंह पटेल मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है। जिसमें भोपाल देहात के आईजी अभय सिंह को एसआईटी का चीफ नियुक्त किया है। सीहोर एसपी मयंक अवस्थी और पीएचक्यू में पदस्थ अनुराग सुजानिया को सदस्य बनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को आईपीएस की एक नई एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया था। एसआईटी आईजी रैंक के अफसर की अध्यक्षता में गठित करने के आदेश दिए गए थे। जानिए, क्या है मामला मान सिंह पटेल 2016 में लापता हो गए थे। जमीन विवाद मामले में उनके बेटे सीताराम ने उस समय के कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह राजपूत और उनके सहयोगियों पर पिता को गायब कराने का आरोप लगाया था। सीताराम ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने मान सिंह की गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इस एसआईटी की जांच को सुप्रीम कोर्ट ने महज दिखावा बताते हुए नई एसआईटी बनाने और इसमें दूसरे राज्यों के सीनियर आईपीएस अफसरों को शामिल कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। गोविंद सिंह पर लगाया था जमीन पर कब्जे का आरोप मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मान सिंह के बेटे सीताराम पटेल ने गोविंद सिंह राजपूत पर अपने पिता की गुमशुदगी और उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। इस मामले में ओबीसी महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सीताराम पटेल ने दावा किया था कि उनके पिता अगस्त 2016 में उस समय लापता हो गए, जब उन्होंने राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। यह शिकायत सागर जिले में उनकी पुश्तैनी जमीन पर राजपूत और उनके साथियों द्वारा अवैध कब्जा और निर्माण से संबंधित थी। सीताराम ने आगे आरोप लगाया कि उन्हें चुप कराने और संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उनके पिता को गायब कराया गया था। स्थानीय प्रशासन और सीएम हेल्पलाइन को कई बार शिकायत करने के बावजूद मान सिंह का पता लगाने के लिए ठोस पुलिस कार्रवाई नहीं की गई। यह खबर भी पढ़ें… लापता नेता की तलाश में किसी और को उठाया सागर के ओबीसी नेता मान सिंह पटेल की गुमशुदगी के केस में सागर पुलिस ने हुलिया मिलने पर भोपाल से कचरा बीनने वाले एक शख्स को ही उठा लिया। हालांकि, मान सिंह के परिजन ने उसकी पहचान से इनकार कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…